New Delhi. भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने आगामी 21 सितंबर से 28 अक्तूबर के बीच गंगासागर से गंगोत्री तक ‘गंगा समग्र यात्रा’ शुरू करने की आज घोषणा की। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अविरल और निर्मल गंगा बनाने की उनकी गैर राजनीतिक यात्रा के मकसद को सभी दलों का समर्थन प्राप्त है। उमा भारती ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब से गंगा धरती पर आई तब से अरबों लोगों ने उसे स्वच्छ और अविरल बनाये रखने के लिये प्रयास किया लेकिन पिछले 50 से 60 वर्षों में ये प्रयास विपरीत दिशा में ले जाये गये। इससे गंगा प्रदूषित हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सबने गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिये प्रयास शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत हम ‘गंगा समग्र यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं। यह यात्रा 21 सितंबर को गंगा सागर से शुरू होकर गंगोत्री में 28 अक्तूबर को खत्म होगी। इस यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों पर रुक कर लोगों को गंगा के बारे में जागरूक किया जायेगा।’’ उमा भारती ने कहा, ‘‘गंगा को अविरल बनाये जाने का यह अभियान शुरू करने से पहले हमने करीब 725 सांसदों को गंगा जल भेजकर उन्हें इस अभियान से जुड़ने का न्यौता दिया था।’’
sabhar prabhasakshi.com
No comments:
Post a Comment