Pages

Friday, September 7, 2012

फर्जीवाडे़ के खिलाफ शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन

व्यापारी के खिलाफ इनकम टैक्स कमिश्नर को दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एचएम ग्रुप द्वारा बैंकों से फर्जी लिमिट बनवाकर करोड़ों रूप्ये के आयकर चोरी व फर्जीवाड़े के खिलाफ आयकर विभाग के कमिष्नर व वाणिज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिष्नर का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
मंडल प्रमुख मनोज सैनी के नेतृत्व में दिये ज्ञज्ञपन में षिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर के योगेन्द्र गर्ग नाम के व्यापारी ने फजी तरीके से बैकों से लिमिट बनवाकर अरबों रूपये का घोटाला किया है। उक्त व्यक्ति ने कई नामों से कम्पनियां चला रही हैं जो केवल कागजों में ही चल रही हैं और उन पर सैंकड़ों करोड़ रूपये की लिमिट बैंकों से बनवा रखी हैं। पूर्व जिला महासचिव आनन्द प्रकाष गोयल व नगर प्रमुख मुकेष त्यागी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त उद्योगपति के खिलाफ जल्द कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो षिवसेना उग्र आंदोलन चलायेगी। ज्ञापन देने वालों में नरेन्द्र पंवार, देवेन्द्र चौहान, अनुज चौधरी, राजीव धीमान, अवनीष चौधरी, भुवन मिश्रा, लोकेष सैनी, सोनू सैनी, कमलदीप, कुलदीप आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment