Pages

Friday, September 14, 2012

तीन नाबालिग लड़के अवैध रूप से बंधक बना रखे हैं थाने में

ग्रामीणों ने सिखेड़ा पुलिस पर लगाये आरोप

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अवैध रूप से मांगी गई पाचस हजार रूपये की मांग पूरी न करने पर आरोपियों ने नाबालिग बच्चों को थाना पुलिस से मिलकर थाने में बंद कराने दिया है। वहीं दूसरी और जनपद के थाना सिखेडा पुलिस पर नाबालिग लडको को अवैध रूप से बंधक बनाकर थाने में रखने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए नाबालिग बच्चों को थाने से छुडाने की मांग करते हुए न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के ग्राम धंधेड़ा के सैंकडों ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही दिनेष कुमार के पुत्र व उसके दोस्तों आकाश, विपिन व संजू को थाना सिखेड़ा पुलिस ने अवैध रूप से अपनी हिरासत में लिया हुआ है तथा उक्त बच्चों को छोड़ने की एवज में बीस हजार रूपये की मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नाले के किनारे दिनेष कुमार के पुत्र आकाष से खेलते समय बच्चों की गेंद रमेष पुत्र सुक्कन के मकान में चली गई थी। इस मामले में रमेष ने प्रार्थी के घर आकर कहा कि तुम मुझे पचास हजार रूपये दो नही ंतो मैं अपनी लड़की के साथ बलात्कार करकने झूठे मामले में तेरे लड़के व उसके दोस्तों विपिन व संजू को फंसा दूंगा। उक्त रमेष ने थाना सिखेड़ा पुलिस से सांठगांठ करके उसके लड़के आकाष, विपिन व संजू को उठवा दिया तथा थाना पुलिस ने उन्हें दो दिनों से अपनी अवैध हिरासत में रखा हुआ है तथा उन्हें छोड़ने के नाम पर एसओ बीस हजार रूपये की मांग कर रहा है। एसएसपी से कार्यवाही का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment