अभी हाल ही में एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हुआ सबसे अत्याधुनिक विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में पहली उड़ान के बाद ही तकनीकी खराबी आ गई। बोइंग के इंजीनियर्स ने दो घंटे की जद्दोजहद के बाद विमान में आई खराबी को ठीक किया।
दरअसल, चेन्नई की उड़ान पूरी करने के बाद विमान आईजीआई एयरपोर्ट शाम साढ़े चार बजे बंगलुरु के लिए रवाना होना था, लेकिन उड़ान भरने से ठीक पहले ही क्रू मेंबर्स ने विमान के कूलिंग सिस्टम में खराबी आने की शिकायत की। एयरक्राफ्ट इंजीनियरों ने काफी मुश्किलों के बाद इस अत्याधुनिक विमान को दुरुस्त किया। तब जाकर यह विमान शाम करीब साढे छह बजे बैंगलूरू के लिए रवाना हो सका।
बीते 12 सितंबर को ही ड्रीमलाइनर विमान औपचारिक रूप से एयर इंडिया के बेड़े में हुआ शामिल हुआ था। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में आयोजित एक समारोह के दौरान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान को औपचारिक रूप से एयर इंडिया के बेड़े में शामिल कर लिया गया। जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजीत सिंह ने किया।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment