मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सावधान हो जाइए। अब मिठाई विक्रेता मिलावट ही नहीं घटतौली भी कर रहे है। बाट माप तौल विभाग की टीम के छापे में शहर के नामचीन विक्रेताओं के यहां छापेमारी कर आधा किलो में सौ ग्राम की चोरी पकड़ ली। पैकेट्स में भी भारी गड़बड़ी मिली जिसके चलते दो दर्जन दुकनदारों का चालान किया गया।
बाट माप तौल के अधिकारी अनुराग कुशवाहा ने टीम के साथ शहर में मिठाई विक्रेताओं के यहां ताबडतौड छापेमारी की और मिलावट व घटतौली मिलने पर उनका चालान किया गया। कोपफेड गैस एजेंसी के सिलेन्डर में दो किलों गैस कम मिलने पर एजेंसी मालिक को नोटिस दिया। अंसारी रोड स्थित अग्रवाल स्वीट्स पर पैकेट में गडबडी मिलने, सिद्धबली स्वीट्स पर मिठाई के आधा किलो के डिब्बे में 100 ग्राम कम घटतौली मिली। वहीं रोडवेज के सामने दिल्ली स्वीट्स पर आधा किलो में 78 ग्राम कम तौल पाई गई। अंसारी रोड पर बुद्धुमल स्वीट्स पर पैकेट के तौल में गड़बड़ी होने, नंदी पैराडाइज कोर्ट रोड पर 500 ग्राम में 30 ग्राम कम होने तथा पैकेट में गड़बड़ी मिलने पर मूलचंद स्वीट्स व मनु स्वीट्स पर पैकेट में गड़बड़ी मिलने पर सभी का चालान कर दिया गया।
बाट माप तौल के अधिकारी अनुराग कुशवाहा ने टीम के साथ शहर में मिठाई विक्रेताओं के यहां ताबडतौड छापेमारी की और मिलावट व घटतौली मिलने पर उनका चालान किया गया। कोपफेड गैस एजेंसी के सिलेन्डर में दो किलों गैस कम मिलने पर एजेंसी मालिक को नोटिस दिया। अंसारी रोड स्थित अग्रवाल स्वीट्स पर पैकेट में गडबडी मिलने, सिद्धबली स्वीट्स पर मिठाई के आधा किलो के डिब्बे में 100 ग्राम कम घटतौली मिली। वहीं रोडवेज के सामने दिल्ली स्वीट्स पर आधा किलो में 78 ग्राम कम तौल पाई गई। अंसारी रोड पर बुद्धुमल स्वीट्स पर पैकेट के तौल में गड़बड़ी होने, नंदी पैराडाइज कोर्ट रोड पर 500 ग्राम में 30 ग्राम कम होने तथा पैकेट में गड़बड़ी मिलने पर मूलचंद स्वीट्स व मनु स्वीट्स पर पैकेट में गड़बड़ी मिलने पर सभी का चालान कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment