Pages

Saturday, November 17, 2012

प्रेस की आजादी को कुचल देना चाहिए'

PICS:' प्रेस की आजादी को कुचल देना चाहिए'
नई दिल्ली . भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि प्रेस की आजादी बिना शर्त हासिल हुआ अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मीडिया की कार्यशैली पिछड़ेपन की ओर ले जाती हो और लोगों की जीवन शैली को कमतर करती हो तो प्रेस की स्वतंत्रता को निश्चित रूप से कुचल दिया जाना चाहिए।  
सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जज काटजू शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बॉलीवुड और क्रिकेट को राष्ट्रीय मुद्दों से अधिक महत्व देने के लिए भी प्रेस की आलोचना की। उन्होंने चैनलों पर ज्योतिष जैसे विषयों के माध्यम से अंधविश्वास और पिछड़े विचारों को बढ़ावा देने को भी गलत बताया। काटजू ने कहा कि प्रेस को मनमर्जी करने का अधिकार नहीं है। यदि वह लोगों की जिंदगी बेहतर बनाती है तो यह अच्छी बात होगी। 
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment