Pages

Wednesday, November 21, 2012

कच्ची शराब की भट्टी चलाते युवक दबोचा

सिटी इंचार्ज रिजवान अवैध शराबियों पर कहर बनकर टूटे
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। स्थानीय पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से की गयी छापामारी कार्यवाही के दौरान कच्ची शराब की भट्टी चलाते एक युवक को दबोच लिया। जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गये। सिटी इंचार्ज रिजवान अहमद के नेतृत्व में आबकारी विभाग कच्ची शराब की भट्टियों को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं। उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा हो रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के कुटेसरा चौकी के अंतर्गत गांव कसौली में पिछले काफी समय से कच्ची शराब की भट्टी चलाई जा रही है तथा उक्त स्थान पर तैयार की गयी कच्ची शराब को आसपास के क्षेत्रों में भी सप्लाई किया जाता है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पूर्व में भी कई बार स्थानीय पुलिस को दी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस ओर गम्भीरता से ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले काफी समय से उक्त स्थान पर कच्ची शराब की भट्टी चलाई जा रही है जहां भारी मात्रा में शराब तैयार की जाती है। शादी का सीजन शुरू हो जाने के साथ कच्ची शराब की डिमांड भी बढ़ गयी है। जिस कारण शराब माफिया पूरी तरह से अपने कारोबार में सक्रिय हो गये हैं वहीं पुलिस की अनदेखी से आजिज ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना आबकारी टीम को दी। सूचना मिलने पर हरकत में आई आबकारी टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेते हुए क्षेत्र के गांव कसौली में छापामार कार्यवाही कर कच्ची शराब, भट्टी व अन्य सामान बरामद कर आरोपी नीटू कश्यप को भी धर दबोचा जबकि इस दौरान उसके साथी भागने में कामयाब हो गये। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment