Pages

Tuesday, November 27, 2012

गंगा स्नान मेले का शुभारम्भ, तीर्थ नगरी शुक्रताल में उमड़ी भारी भीड़

मुजफ्फरनगर। तीर्थ नगरी शुक्रताल में गंगा स्नान मेले का गंगा घाट पर पूजा अर्चना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इंतखाब राणा ने उद्घाटन किया। इस दौरान जिला पंचायत, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्तिक गंगा स्नान मेले के अवसर पर शुक्रताल में गंगा घाट एवं सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। मेले का मुख्य स्नान आगामी 28 नवम्बर को होगा। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र गंगा में स्नान करने एवं भगवान विष्णु या अपने ईष्ट देवता की आराधना करने से कलियुग में मानव को मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा स्नान ब्रह्म मुहूर्त में करने पर पुण्य प्राप्त होता है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुक्रताल मेले में जाने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने दस अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। ये बसें आज दोपहर से अस्थाई बस स्टैंड भोपा पुल के पास से संचालित हो रही हैं।

No comments:

Post a Comment