मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। ऑल इंडिया जमिअतुल कस्सार (मुस्लिम धोबी संगठन) के बैनर तले समाज के सैंकड़ों लोगांे ने कलक्टेªट पर प्रर्दशन कर विभिन्न मांगो को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन सौंपा।
मुस्लिम धोबी संगठन ने अपनी मांगो को लेकर बाबू भारती, जमीर फौजी, मौलाना यूसुफ एवं शफीक अहमद थानवी के नेतृत्व में कलक्टेªट पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार अपनी पक्षपात नीति खत्म करके हिन्दू धोबी व मुस्लिम धोबी को एक समान सुविधायें प्रदान करे। मुस्लिम धोबी समाज के पढे़ लिखे नौजवानों को सरकारी नौकरी में योग्यता के आधार पर प्राथमिकता दी जाये। ज्ञापन में मांग की गई कि मुस्लिम धोबी समाज के बीपीएल कार्ड बनवाये जायें। बिरादरी की रहनुमाई के लिए सरकार उनकी जनसंख्या के आधार पर राज्यसभा व विधान सभा और विधान परिषद में सदस्य मनोनीत किए जायें। ज्ञापन देने वालों में मौ. सलीम, चौ. यासीन, मौ. शाकिर, मौ. शाहिद, मौ. नवाब, हाजी अनीस अहमद थानवी आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
मुस्लिम धोबी संगठन ने अपनी मांगो को लेकर बाबू भारती, जमीर फौजी, मौलाना यूसुफ एवं शफीक अहमद थानवी के नेतृत्व में कलक्टेªट पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार अपनी पक्षपात नीति खत्म करके हिन्दू धोबी व मुस्लिम धोबी को एक समान सुविधायें प्रदान करे। मुस्लिम धोबी समाज के पढे़ लिखे नौजवानों को सरकारी नौकरी में योग्यता के आधार पर प्राथमिकता दी जाये। ज्ञापन में मांग की गई कि मुस्लिम धोबी समाज के बीपीएल कार्ड बनवाये जायें। बिरादरी की रहनुमाई के लिए सरकार उनकी जनसंख्या के आधार पर राज्यसभा व विधान सभा और विधान परिषद में सदस्य मनोनीत किए जायें। ज्ञापन देने वालों में मौ. सलीम, चौ. यासीन, मौ. शाकिर, मौ. शाहिद, मौ. नवाब, हाजी अनीस अहमद थानवी आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment