Pages

Wednesday, November 28, 2012

जल्द रिहा होंगे बंधक भारतीय : खुर्शीद

नई दिल्ली (एसएनएन): विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोमालियाई समुद्री लुटेरों द्वारा बंधक बनाए गए 17 भारतीय नाविकों के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि सभी नाविक सुरक्षित लौटेंगे. मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात के एमटी रॉयल ग्रेस जहाज पर सवार 17 भारतीय नाविकों के परिजन संसद मार्ग पर जहाजरानी मंत्रालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. ये नाविक करीब नौ महीने से समुद्री लुटेरों के बंधक हैं.
खुर्शीद ने बंधकों के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि वो जब चाहे उनसे बात कर सकते हैं. मुझे सभी बंधकों के सकुशल लौटने की उम्मीद है. मैं नाविकों की रिहाई के लिए प्रयास जारी रखूंगा.
परिजनों ने विदेश मंत्री से यमन और सोमालिया के बीच अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों द्वारा बंधक बनाए गए नाविकों की तत्काल रिहाई की मांग की. गौरतलब है कि लुटेरों ने 30 नवंबर तक मागों पर फैसला नहीं होने की स्थिति में नाविकों को मारने की धमकी दी है.
sabhar shrinews.com

No comments:

Post a Comment