मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। राष्ट्रीय केडेट कोर का 65वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकुलर रोड स्थित राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर एनसीसी द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान बेस्ट कैडेट का चुनाव किया गया। यह प्रतियोगिताएं सीनियर और जूनियर वर्ग में विभाजित की गई थी। इसके अलावा चौ. छोटूराम डिग्री कालेज में भी एनसीसी डे मनाया गया। मेजर आरसी शर्मा के नेतृत्व में राजकीय इंटर कालेज में आयोजित एनसीसी डे पर कैडिटों की समस्याओं के सम्बन्ध विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर सौ मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में प्रवीण कुमार, सनव्वर और दीपक कुमार ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग में राहुल कुमार, सौराब व आशुतोष भारद्वाज विजेता बने। दो सौ मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में कृष्ण कुमार, विपिन और नितिन विजयी रहे जबकि जूनियर वर्ग में संजीव कुमार, राशिद व मोहित कुमार ने बाजी मारी। 800 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में सुमित कुमार, आदेश कुमार व ब्रजमोहन कुमार विजेता रहे। जूनियर वर्ग में मोहित कुमार, मौहम्मद तारिक व मनोज कुमार ने जीत हासिल की। 1500 मीटर दौड़ में प्रवीण कुमार, अंकुर कुमार व शुभम वर्मा ने जीत दर्ज की। जबकि जूनियर वर्ग में आलम, मौहम्मद शाहरूख व अनुज कुमार विजयी रहे। लंबी कूद सीनियर वर्ग में शुभम मिश्रा, आमिर खान व शाहनूर जीते जबकि जूनियर वर्ग में रमन जौली, विक्की कुमार व गुरमीत ने बाजी मारी। नींबू चम्मच दौड़ के सीनियर वर्ग में नीरज कुमार, अजय सिंह व आदिल ने बाजी मारी वहीं जूनियर वर्ग में आदिल अहमद, ललित कुमार व आकाश चौधरी ने जीत दर्ज की। इसके अलावा सीनियर वर्ग में राहुल कुमार व जूनियर वर्ग में प्रांजल मलिक व आशुतोष भारद्वाज को बेस्ट कैडेट चुना गया। इस अवसर पर मेजर आरसी शर्मा, केयर टेकर प्रमोद कुमार, व्यायाम शिक्षक अशोक वर्मा व ब्रह्मप्रकाश मौजूद रहे।
वहीं चौ. छोटूराम महाविद्यालय में भी एनसीसी दिवस मनाया गया। प्राचार्य नरेश कुमार मलिक व एनसीसी अधिकारियों ने कैडेटों का परिचय प्राप्त किया और सलामी ली तथा एनसीसी के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
वहीं चौ. छोटूराम महाविद्यालय में भी एनसीसी दिवस मनाया गया। प्राचार्य नरेश कुमार मलिक व एनसीसी अधिकारियों ने कैडेटों का परिचय प्राप्त किया और सलामी ली तथा एनसीसी के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment