जिले की पांच हजार वक्फ सम्पत्तियां होंगी चिन्हित: अकमल हुसैन
मुजफ्फरनगर। सुन्नी सैन्ट्रल वक्फ बोर्ड के सीईओ अकमल हुसैन ने कहा कि वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द करने वालांे के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए जनपद में वक्फ बोर्ड की सभी सम्पत्तियों को चिन्हित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वक्फ सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द करने वालो में शामिल नेताओं के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुन्नी सैंट्रल वक्फ बोर्ड के सीईओ अकमल हुसैन ने कहा कि वक्फ की सम्पत्तियों को लम्बे समय से कुछ लोगों ने अपने कब्जे में किया हुआ है तथा उन्हें मनमाने तरीके से खुर्द बुर्द कर रहे हैं। ऐसे लोग वक्फ बोर्ड को करोड़ों रूपये का नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में भी वक्फ की अनेक सम्पत्तियों पर अनेक लोगों ने कब्जा कर रखा है तथा वो अपनी मनमानी भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद में लगभग पांच हजार वक्फ सम्पत्तियां है। अगर इन सभी सम्पत्तियों का पूरा हिसाब रखा जाये तो वक्फ बोर्ड को मुजफ्फरनगर से ही प्रतिवर्ष करोड़ों रूपये राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि वक्फ सम्पत्तियों पर जो अवैध कब्जे हो रहे हैं वो प्रशासनिक ढ़ील का नतीजा है। इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं नगरपालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल से वार्ता की है। सीईओ अकमल हुसैन ने कहा कि वे वक्फ बोर्ड की सभी सम्पत्तियों में पूरी पारदर्शिता चाहते हैं। मुजफ्फरनगर में भी उन्होंने वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों के रखरखाव करने वालों को नोटिस भी जारी किये है। हुसैन ने कहा कि वक्फ की सम्पत्तियों पर किसी भी हालत में नाजायज कब्जे नहीं होने दिये जायेंगे। अगर कोई इसमें किसी भी पार्टी के छोटे या बडे नेता की संलिप्तता पाई गयी तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य वक्फ की सम्पत्तियों का संरक्षण करना है तथा पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के समक्ष इसका हिसाब किताब रखना है। इस दौरान मुत्ताहिदा महाज के हाफिज आफताब के अलावा अनेक वक्फ सम्पत्तियों के मुतवल्ली मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment