Pages

Saturday, November 17, 2012

दो पक्षों में कहासुनी में हुआ तनाव

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। मामूली विवाद में दो पक्षो के बीच हुई कहासुनी ने साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। मामले की नजाकत को समझते हुए मौके पर पहंुचे पुलिस अधिकारियों ने दोनांे पक्षांे को समझा बुझाकर किसी प्रकार मामला शान्त कराया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के कस्बा चरथावल निवासी एक हिन्दू तथा एक गैर सम्प्रदाय का युवक शहर मंे किसी काम से आए हुए थे। चर्चा है कि मुजफ्फरनगर में चरथावल स्टैण्ड पर एक चाय वाले की दुकान पर हुई बहस के दौरान एक युवक ने उक्त हिन्दू युवक पर धार्मिक कटाक्ष कर डाला। उस समय तो वहां मौजूद कुछ लोगांे ने बीच बचाव कर किसी प्रकार मामला शान्त करा दिया। बताया जाता है कि हिन्दू युवक गाड़ी में सवार होकर चरथावल पहंुच गया और कस्बे में बाल्मिीकि बस्ती के समीप जाकर खड़ा हो गया। इसी बीच दूसरी गाड़ी से उक्त मुस्लिम युवक भी वहां पहंुच गया। हिन्दू युवक ने दलित युवकों के साथ मिलकर मुस्लिम युवक के साथ अच्छी-खासी मारपीट कर डाली। दो पक्षों के बीच हुए झगडे की सूचना पर दोनो पक्षों की ओर से अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए तथा साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। साम्प्रदायिक तनाव की सूचना पर मौके पर पहंुची सीओ सदर सुश्री पूनम व एसओ चरथावल चरण सिंह यादव व कस्बे के जिम्मेदार लोगों ने बीच बचाव कराकर किसी प्रकार मामला शान्त कराया। बताया जाता है कि मुस्लिम समाज के लोगों ने उक्त युवक पर महिला के साथ छेडछाड करने का आरोप लगाया था। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment