Pages

Thursday, November 15, 2012

महिलाओं से की छेड़छाड़ तो 'तरसना' पड़ेगा पूरी जिंदगी

PIX: महिलाओं से की छेड़छाड़ तो 'तरसना' पड़ेगा पूरी जिंदगी
लखनऊ. अब महिलों के साथ छेड़छाड़ करने और उन्हें अश्लील कॉल करने वालों की खैर नहीं है। यूपी सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है कि यदि किसी के खिलाफ ऐसी कोई शिकायत आती है तो उसके खिलाफ न सिर्फ कड़ी कारवाई होगी, बल्कि उस का आजीवन न तो पासपोर्ट बनेगा और न ही ड्राइविंग। उसके कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर डिफाल्टर लिख दिया जाएगा।
PIX: महिलाओं से की छेड़छाड़ तो 'तरसना' पड़ेगा पूरी जिंदगी
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से वुमन पॉवर लाइन 1090 कॉल सेंटर की शुरुआत के दौरान यह निर्देश दिया गया है। इसे राज्य सरकार की नई पहल के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भाईया-दूज के अवसर पर इसका उद्घाटन करके महिलायों को बड़ा तोफहा दिया है। बताते चलें कि महिलाओं से मोबाइल पर अश्लील बातें, छेड़छाड़ और बेजा हरकतों पर वमून पावर लाइन से अंकुश लगेगा। वूमन पावर लाइन यानी 1090 नंबर की टेलीफोन सेवा। प्रदेश सरकार ने यह नंबर महिलाओं की हिफाजत के लिए स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि मोबाइल जिस कदर बढ़ रहे हैं उससे अपराध भी बढ़ रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के खिलाफ उत्तर प्रदेश ने नई पहल की है। यह सेवा भी 100 नंबर की आपात सेवा और 101 नंबर की फायर ब्रिगेड सर्विस जैसी ही होगी। पुलिस ने छेड़छाड़, अश्लील हरकत और मोबाइल पर अवांछित काल के जरिए महिलाओं को परेशान करने वालों पर कार्रवाई के लिए 1090 स्थापित किया है। यह नंबर महिलाओं की फौरी सहायता करेगा। कोई भी महिला इस नंबर पर फोन कर अपने साथ दु‌र्व्यवहार की शिकायत करेगी और सबसे खास बात यह कि उसकी पहचान गुप्त रखी जायेगी। फोन पर परेशान करने वाले युवक को पुलिस पहले समझाएगी। अगले हफ्ते महिला से तस्दीक करेगी कि उसको परेशान करना बंद हुआ या नहीं। यदि शोहदों का सिलसिला बंद नहीं होगा तो नंबर सर्विलांस पर रखकर पुलिस सबूत तैयार करेगी और फिर उसके खिलाफ मुकदमा चलाएगी। खास बात यह कि इस मामले में महिला को सिर्फ पुलिस को सूचना भर देनी होगी। उसे न तो अदालत का चक्कर लगाना होगा और न ही अपनी पहचान उजागर करनी होगी। इससे जहां महिलाएं शोहदों के खिलाफ शिकायत कर सकेंगी,वहीं पुलिस भी इस पर गंभीरता से कार्य करेगी।
 
sabhardainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment