Pages

Tuesday, November 20, 2012

गंगा मेले पर संकट के बादल

साधु संतों ने तंबू लगाने से किया मना

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शुक्रताल में लगने वाले कार्तिक गंगा स्नान मेले पर संकट के बादल छा गए है। किसानों व साधु संतों ने जिला पंचायत के अधिकारियों को अपनी जमीन पर मेले के तंबू लगाने से मना कर दिया। कार्तिक मेले से एक सप्ताह पूर्व श्रद्धालु टैªक्टर ट्रालियांे में सवार होकर मेला स्थल पर पहंुचते हैं और अपने तंबू लगाते हैं। इस बार मुख्य मेला 22 से 29 नवम्बर तक आयोजित होगा। मुख्य स्नान 28 नवम्बर को होगा। उक्त भूमि को जिला पंचायत के लोगों ने टैªक्टर में समतल कराने का कार्य शुरू किया था। भूमि स्वामियों ने मुआवजा की मांग को लेकर कार्य रूकवा दिया जिससे प्रशासन में हडकंप मच गया। एसडीएम जानसठ जेपी गुप्ता, अपर मुख्य विकास अधिकारी अरूण सिंह, तहसीलदार मोहन सिंह आदि अधिकारी शुक्रताल पहंुचे और किसानों व दंडी आश्रम के ब्रह्मचारी गुरूदत्त महाराज से बात की।
साधु संतों व किसानों ने अधिकारियों से मांग की है कि उन्हें उनकी भूमि का उचित मुआवजा दिया जाये। एसडीएम ने डीएम सुरेन्द्र सिंह से मिलकर समस्या का समाधान करने आश्वासन दिया। इस दौरान मनोहर लाल, सत्यवीर, विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, नीरज बालियान, रामफल मलिक आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment