मुंबई. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें देखने के लिए उनके निवास 'मातो श्री' पहुंचने वालों और फोन पर उनका हाल-चाल जानने वाले वीवीआईपी की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल और गोपी नाथ मुंडे भी 'मातो श्री' पहुंचे। मुंडे ने बताया कि म्हाडा कॉम्प्लेक्स में 'मातोश्री' के बाहर एक चबूतरा बनवाया जा रहा है, जहां टीवी चैनलों के क्रू अपने कैमरे रख सकेंगे।
उधर, माहिम रोड के सभी पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं। एलजे रोड पर पोर्टेबल वॉशरूम रखे गए हैं। यह रोड शिवाजी पार्क को जाती है। शिवाजी पार्क में भी चार वॉशरूम रखे गए हैं। 'मातोश्री' की ओर जाने वाली सभी सड़कों की बैरिकेडिंग की गई है। मुंबई पुलिस में सभी की छुट्टी रद कर दी गई है।
उधर, माहिम रोड के सभी पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं। एलजे रोड पर पोर्टेबल वॉशरूम रखे गए हैं। यह रोड शिवाजी पार्क को जाती है। शिवाजी पार्क में भी चार वॉशरूम रखे गए हैं। 'मातोश्री' की ओर जाने वाली सभी सड़कों की बैरिकेडिंग की गई है। मुंबई पुलिस में सभी की छुट्टी रद कर दी गई है।
sabhar dainikbhaskar,com
No comments:
Post a Comment