संवेदनहीन डाक्टरों के खिलाफ भारी रोष, सपा नेताओं ने जमकर हड़काया डाक्टरों को
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिला चिकित्सालय में भर्ती संयोगिता पत्नी विजयपाल निवासी ग्राम ढिंढावली थाना शाहपुर के साथ गांव में झगड़ा हो गया था जिसमें मारपीट व घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज डाक्टर ने उक्त महिला को गम्भीर रूप से घायल होेने के बावजूद भी जिला चिकित्सालय से छुट्टी दे दी जबकि उसके परिजन डाक्टर से गुहार लगाते रहे कि महिला गम्भीर रूप से घायल है और उसे इलाज की जरूरत है लेकिन डाक्टर ने उसकी एक न सुनी और संवेदनहीनता दिखाते हुए घायल महिला को जिला चिकित्सालय से जाने के लिए पर्चा हाथ में थमा दिया। घायल महिला के पति विजयपाल ने पूर्व सांसद अमीर आलम को सारे मामले की जानकारी दी तो उन्होंने चिकित्सालय के डाक्टर से फोन पर बात कर महिला का इलाज करने के लिए कहा जिस पर महिला के पति व अन्य जिला चिकित्सालय में डाक्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने पूर्व सांसद की सिफारिश को दरकिनार करते हुए कह दिया कि जब हम एक बार रिलीव कर चुके है तो अब जिला चिकित्सालय में घायल महिला का इलाज नहीं होगा। इसके बाद फिर दोबारा घायल महिला के परिजन पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के पास पहुंचे तो उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई तो पूर्व मंत्री ने डाक्टर ओपी सिंह कार्यवाहक सीएमएस से बातचीत की और उन्हंे बताया कि पूर्व सांसद अमीर आलम ने उनके समक्ष ही टेलीफोन कर आपको घायल महिला के बारे में बताया था। डाक्टर ओपी सिंह ने बहाना बनाने की केाशिश की और कहा कि घायल महिला के परिजन उनसे मिले ही नहीं इस पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने डाक्टर ओपी सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि घायल महिला को पुनः भर्ती कर उसका इलाज करें। इस पर घायल महिला के परिजन पुनः अस्पताल पहुंचे और तब जाकर सुबह से बगैर इलाज के पड़ी महिला को करीब तीन बजे पुनः इलाज मिल सका। इसके बाद वहां पर मौजूद अनेक लोगों ने कहा कि जिला चिकित्सालय क्या संवेदनहीन हो गया है? इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।
No comments:
Post a Comment