नई दिल्ली. केंद्र और महाराष्ट्र सरकार ने पिछले चार सालों में कसाब की सुरक्षा और खान-पान पर कुल 29.5 करोड़ रुपये खर्च किए। कसाब मुंबई की आर्थर रोड जेल में एक विशिष्ट सुरक्षा वाले सैल में बंद था। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बुधवार को फांसी दिए जाने तक कसाब
पिछले साल नवबंर में गिरफ्तारी के बाद से इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के 250 जवान कसाब की सुरक्षा में अक्टूबर 2012 तक दिन रात तैनात थे। सबसे ज्यादा खर्चा कसाब की सुरक्षा पर ही हुआ। कुल खर्च हुए 29.5 करोड़ रुपये में से 26 करोड़ उसकी सुरक्षा पर ही खर्च हुए।
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कसाब पर कुल 3.47 करोड़ रुपये खर्च किए जिनमें खाने पर खर्च हुए 42313 रुपये शामिल है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने उसकी सुरक्षा पर 1 करोड़ 46 लाख 81 हजार 794 रुपये खर्च किए। यही नहीं कसाब की दवाइयों पर भी 39829 रुपये का खर्चा जबकि उसके कपड़ों पर 1878 रुपये खर्च हुए।
यही नहीं राज्य सरकार ने उसके लिए विशेष सुरक्षा सैल बनाने पर भी करीब 2 करोड़ खर्च किए। कसाब के लिए बुलेट प्रूफ सैल बनाया गया था जिस पर बम धमाकों का भी असर नहीं होता।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment