Pages

Thursday, November 15, 2012

एक कार्टूनिस्ट कैसे बन गये कट्टरता का दूसरा नाम?

PICS: एक कार्टूनिस्ट कैसे बन गये कट्टरता का दूसरा नाम?
शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की हालत अत्यधिक नाजुक बनी हुई है। मुंबई स्थित उनके घर मातोश्री के बाहर बड़ी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वहीं, शिवसैनिकों का जमावड़ा भी वहां जारी है।
ठाकरे बुधवार शाम से ही वेंटिलेटर पर हैं इसके बावजूद उनकी स्थिति लगातार गिरती जा रही है। कल देर शाम पोर्टेबल लाइफ सपोर्ट सिस्टम भी मातोश्री लाया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर कैंसिल कर दिया है। गुरुवार को मुखर्जी मुंबई पहुंच रहे थे। मुंबई में राष्ट्रपति जमनालाल बजाज पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंने वाले थे।
सूत्रों के मुताबिक, "पिछले कुछ महीनों से वह लगातार तरल आहार पर हैं और ये सब उन्हें नली के माध्यम से दिया जा रहा था। लेकिन कल रात से उनके शरीर ने किसी तरह की गतिविधि नहीं की है। उनका हिलना-डुलना और बोलना सबकुछ बंद है। ठाकरे की किडनी फेल होने का संदेह भी जताया जा रहा है। हालांकि, डॉक्टर जलील पार्कर के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment