Pages

Thursday, November 15, 2012

महिलाओं से की छेड़छाड़ तो पासपोर्ट व ड्राईविंग लाईसैंस का अधिकार होगा रद्द

कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर लिखा जायेगा डिफाल्टर 

सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की महिलाओं को भाईया-दूज के अवसर पर उनके भाईयों के साथ साथ महिलायों को बड़ा तोफहा देते हुए महिलाओं से मोबाइल पर अश्लील बातें, छेड़छाड़ और बेजा हरकतों करने वाले लोगों के खिलाफ फरमान सुनाते हुए उसे हमेशा के लिए डिफार्ल्टर घोषित करने का निर्णीय लिया है। इतना ही नही ंयूपी सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है कि यदि किसी के खिलाफ ऐसी कोई शिकायत आती है तो उसके खिलाफ न सिर्फ कड़ी कारवाई होगी, बल्कि उस का आजीवन न तो पासपोर्ट बनेगा और न ही ड्राइविंग लाईसैंस। उसके कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर डिफाल्टर लिख दिया जाएगा। जिससे महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वालों की अब खेर नहीं ऐसे लोगों पर वमून पावर लाइन से अंकुश लगेगा। वूमन पावर लाइन यानी 1090 नंबर की टेलीफोन सेवा। इस खबर के सुनते ही महिलाओं में भैयादूज के त्यौहार की खुशी में चार चांद लग गये। महिलाओं खुशी के कारण झूमती देखी गयी।  इसके अलावा जनपद के व्यापारियों व अन्य लोगों ने भी खुशी देखी गयी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को भैयादूज के त्यौहार के पावन पर्व पर प्रदेश की महिलायों को बड़ा तोफहा देते हुए लखनऊ में वुमन पॉवर लाइन 1090 कॉल सेंटर की शुरुआत के दौरान यह निर्देश दिया गया है। इसे राज्य सरकार की नई पहल के रूप में देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सहित देशभर में महिलाओं से मोबाइल पर अश्लील बातें, छेड़छाड़ और बेजा हरकतों की घटनाएं आये दिन सामने आती रही है। इसी बात को मध्यनजर रखे हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश में ऐसे लोगों के खिलाफ कडाई से कार्यवाही कराने एवं महिलाओं के साथ होने वाली अश्लील हरकतों सहित अन्य घटनाओं पर वमून पावर लाइन से अंकुश लगेगा। वूमन पावर लाइन यानी 1090 नंबर की टेलीफोन सेवा। प्रदेश सरकार ने यह नंबर महिलाओं की हिफाजत के लिए स्थापित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोबाइल जिस कदर बढ़ रहे हैं उससे अपराध भी बढ़ रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के खिलाफ उत्तर प्रदेश ने नई पहल की है। यह सेवा भी 100 नंबर की आपात सेवा और 101 नंबर की फायर ब्रिगेड सर्विस जैसी ही होगी। पुलिस ने छेड़छाड़, अश्लील हरकत और मोबाइल पर अवांछित काल के जरिए महिलाओं को परेशान करने वालों पर कार्रवाई के लिए 1090 स्थापित किया है। यह नंबर महिलाओं की फौरी सहायता करेगा। कोई भी महिला इस नंबर पर फोन कर अपने साथ दुर्व्यवहार की शिकायत करेगी और सबसे खास बात यह कि उसकी पहचान गुप्त रखी जायेगी। फोन पर परेशान करने वाले युवक को पुलिस पहले समझाएगी। अगले हफ्ते महिला से तस्दीक करेगी कि उसको परेशान करना बंद हुआ या नहीं। यदि शोहदों का सिलसिला बंद नहीं होगा तो नंबर सर्विलांस पर रखकर पुलिस सबूत तैयार करेगी और फिर उसके खिलाफ मुकदमा चलाएगी। खास बात यह कि इस मामले में महिला को सिर्फ पुलिस को सूचना भर देनी होगी। उसे न तो अदालत का चक्कर लगाना होगा और न ही अपनी पहचान उजागर करनी होगी। पुलिस भी इस पर गंभीरता से कार्य करेगी।
प्रदेश की महिलाओं सहित राजनीति से जुडे लोगों व व्यापारियों तथा आमजन में इस खबरे के मिलते ही खुशी की लहर दौड गयी। वहीं दूसरी ओर महिलाओं का कहना है कि पिछले माह से महिलाओं का फोन पर अश्लील मैसिज व कॉल की घटनाओं में हिजाफा हो रहा था तथा महिलाओं से फोन पर अश्लील बाते करने व अश्लील मैसिज भेजकर उनका मानसिक उत्पीडन भी किया जा रहा है। जिससे अब महिलाओं के पक्ष में लिये गये इस फैंसले से महिलाएं स्वतंत्र होकर अपना कार्य कर सकती है। वहीं महिलाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें, छेड़छाड़ और बेजा हरकतों करने वाले दोषी लोगों के खिलाफ हमेशा के लिए उसके कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर डिफाल्टर लिखे जाने की खबर से ऐसे लोगों पर अपने आप अंकुश लग जायेगा क्योंकि जहां उन्हें डिफार्ल्टर कहा जायेगा  वहीं उनके आजीवन न तो पासपोर्ट बनेगे और न ही ड्राइविंग लाईसैंस उन्हें प्रदान किये जायेंगे जिससे वह हमेशा के लिए पासपोर्ट व ड्राईविंग लाईसैंस से वंच्छित रहेंगे। यह खबर सामाजिक लोगों के लिए भी बेहतर सिद्ध होगी।

No comments:

Post a Comment