Pages

Tuesday, November 27, 2012

अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने घेरा डीएम कार्यालय, दीनदयाल कालेज प्रबन्धन पर लगाये अनेक आरोप

दीनदयाल कालेज के बीएड के छात्र छात्राएं डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए
मुजफ्फरनगर। दीन दयाल कालेज में अव्यवस्था और अवैध वसूली को लेकर कालेज बीएड के सैंकड़ों छात्रों ने कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा डीएम सुरेन्द्र सिंह से मिलकर आरोप लगाया कि कालेज प्रशासन ने बीएड की निर्धारित फीस के अलावा तरकीबन ग्यारह हजार रूपये प्रति छात्र जबरन वसूले हैं। इस पर डीएम सुरेन्द्र सिंह ने मोबाइल से कालेज के प्रबन्धक को जमकर हड़काया तथा कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित फीस से  अगर एक रूपया भी ज्यादा लिया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
दीन दयाल कालेज के बीएड विभाग के छात्र छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे तथा डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि कालेज में बीएड पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय तथा नेशनल काउंसलिंग ऑफ टीचर एजूकेशन के दिशा निर्देशों के अनुरूप शिक्षा नहीं दी जा रही है। शैक्षिक सत्र को ठीक तरीके से नहीं चलाया जा रहा है। बीएड विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर छात्र छात्राओं को परेशान किया जा रहा है। कालेज प्रशासन अवकाश के दिनों में शासन के दिशा निर्देशों की अवहेलना कर रहा है। छात्रों का आरोप है कि कालेज प्रबंधन ने छात्र छात्राओं से दस हजार छह सौ रूपये की अतिरिक्त फीस वसूली है जिसकी सामान्य रसीद भी है। इस संबंध में दलित छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति फार्म के साथ सौ रूपये के स्टाम्प पर शपथपत्र देने को मंजबूर किया जा रहा है। छात्र छात्राओं ने ज्ञापन में कहा है कि कालेज में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण कर प्रबंध समिति के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। इस दौरान विश्वप्रताप सिंह, अनिल कुमार, मोहन पाल, अर्जुन कुमार, काक्का कुमार बाल्मीकि सहित बीएड के सैंकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment