मुजफ्फरनगर। सड़कों पर हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भोपा रोड पर हुए हादसे में जहां एक युवक की जान चली गयी वहीं खतौली में बस की टक्कर से कार सवार पांच लोग घायल हो गए। इसके अलावा भी एक दर्जन लोग आज हुए विभिन्न हादसों में गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि देर रात हादसे में हुई महिला की मौत के मामले में आज रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव भोकरहेड़ी निवासी पच्चीस वर्षीय दीपक पुत्र ओमप्रकाश बीती रात रोडवेज स्टैंड से अपने गांव वापस लौट रहा था। मखियाली के पास एक ट्रैक्टर ट्राली से हुई बाइक की भिड़ंत में वह घायल हो गया था। उपचार हेतु उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से मेरठ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इसके अलावा भोपा रोड पर भी हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरनगर निवासी पचास वर्षीय चन्द्रकली पत्नी रामकुमार की रिश्तेदारी भोपा क्षेत्र में है। गत दिवस चन्द्रकली अपने पौत्र के साथ भोपा से घर आने के लिए प्राइवेट बस में सवार हुई थी। भोपा अड्डा पर आकर रूकी तो चन्द्रकली अपने सात वर्षीय पौत्र के साथ टैंपो में सवार हो रह थी तभी तेज गति से आयी बस ने उसे कुचल डाला था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। आज इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। इसके अलावा थाना खतौली क्षेत्र में सवेरे खतौली में हाईवे पर नहर पुल पर रोडवेज बस ने आई ट्वेंटी कार में टक्कर मार दी। कार सवार लोग देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गये। कार चालक ने मुजफ्फरनगर डिपो के बस चालक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। अन्य हादसों में रामपुरी निवासी पुष्पेन्द्र शर्मा, संजीव व चरथावल निवासी सद्दाम सहित कई लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरनगर निवासी पचास वर्षीय चन्द्रकली पत्नी रामकुमार की रिश्तेदारी भोपा क्षेत्र में है। गत दिवस चन्द्रकली अपने पौत्र के साथ भोपा से घर आने के लिए प्राइवेट बस में सवार हुई थी। भोपा अड्डा पर आकर रूकी तो चन्द्रकली अपने सात वर्षीय पौत्र के साथ टैंपो में सवार हो रह थी तभी तेज गति से आयी बस ने उसे कुचल डाला था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। आज इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। इसके अलावा थाना खतौली क्षेत्र में सवेरे खतौली में हाईवे पर नहर पुल पर रोडवेज बस ने आई ट्वेंटी कार में टक्कर मार दी। कार सवार लोग देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गये। कार चालक ने मुजफ्फरनगर डिपो के बस चालक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। अन्य हादसों में रामपुरी निवासी पुष्पेन्द्र शर्मा, संजीव व चरथावल निवासी सद्दाम सहित कई लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment