Pages

Thursday, November 22, 2012

कसाब की मौत पर पाक में राजनीति, इमरान की पार्टी ने की फांसी की मांग

नई दिल्ली. पुणे की यरवडा जेल में कसाब को गोपनीय तरीके से फांसी दिए जाने के बाद पाकिस्तान में सरबजीत को फांसी देने की मांग तेज हो गई है। 
 
 
क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी ने सरबजीत को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से जुड़े नईमुल्लाह खान ने मुल्तान में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में कहा कि भारत उच्च न्यायालय द्वारा फांसी बरकरार रखने के एक महीने के भीतर ही कसाब को फांसी दे दी जबकि पाकिस्तान पिछले आठ साल से आतंकवादी को पाल रहा है। 
 
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को सरबजीत को फांसी दिए जाने में हो रही देरी का जिम्मेदार ठहराते हुए नईमुल्लाह ने कहा कि राष्ट्रपति ही आतंकवादियों को फांसी दिए जाने के रास्ते में सबसे बड़ा रोढ़ा हैं। 
 
गौरतलब है कि सरबजीत सिंह को दशक पहले फांसी की सजा सुनाई गई थी। भारत और सरबजीत का परिवार यह कहता रहा है कि वो सीमा पार करके गलती से पाकिस्तान चला गया था।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment