नई दिल्ली। न्यूज चैनल जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर अहलूवालिया को बुधवार दोपहर को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। संभवत पुलिस अदालत से दोनों की रिमांड मांग सकती है। दिल्ली पुलिस ने दोनों को मंगलवार रात को उद्योगपति और कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल से कथित तौर पर 100 करोड रुपए की उगाही का प्रयास करने के आरोप में गिरफ़तार किया गया है।
उधर, लिकर बैरन पोंटी चड्ढा और उनके भाई हरदीप चड्ढा के दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में अरेस्ट उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्खास्त चेयरमैन सुखदेव सिंह नामधारी को भी साकेत कोर्ट में ही पेश किया जाएगा। उनकी पांच दिन की रिमांड अवधि आज पूरी हो रही है। दोनों मामलों की सुनवाई मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा की कोर्ट में होगी।
इन दोनों बडे मामलों पर मीडिया की नजर बनी हुई है। सुबह 10 बजे से ही साकेत कोर्ट में मीडिया का जमावडा लगा हुआ है। अदालत परिसर के बाहर चैनलों की ओबी वैनों का भी तांता लगा हुआ है।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment