चेन्नई: होटल मैनेजमेंट कर चुकी युवती ने एक आईएफएस के खिलाफ धोखा देने का शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने शादी के महज चंद घंटों के बाद ही शिकायत दर्ज कराई।
युवती ने दुल्हे के परिवार पर सोने के आभूषण और सात लाख रुपये शादी के पहले ही लेने का आरोप लगया। इतना ही नहीं युवती का कहना है कि शादी के बाद जब युवती के परिजनों ने 4 लाख रुपये और देने से इनकार कर दिया तो लड़के वाले शादी के मंडप से चले गये।
युवती का कहना है कि आईएफएस के पिता ने एक मेट्रोमोनियल साइट के द्वारा हमसे संपर्क किया और बताया कि उनका बेटा भारतीय दुतावास में कार्यरत है।
युवती के पिता ने बताया कि 12 जुन को सगाई के बाद जब लड़के के परिजनों ने शादी किसी पॉश हॉल में कराने की डिमांड की तो हम लोगों ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद एक डॉक्टर से शादी तय हो गयी। इसके बाद डॉक्टर के परिजनों को कई बार कॉल करके शादी कैंसल करने का दबाव डाला। इसके बाद फिर आईएफएस के पिता ने संपर्क किया और बुधवार को शादी तय हो गयी।
जब इस मामले में आईएफएस से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ये आरोप सरासर गलत है। हमारे बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं है।
युवती ने दुल्हे के परिवार पर सोने के आभूषण और सात लाख रुपये शादी के पहले ही लेने का आरोप लगया। इतना ही नहीं युवती का कहना है कि शादी के बाद जब युवती के परिजनों ने 4 लाख रुपये और देने से इनकार कर दिया तो लड़के वाले शादी के मंडप से चले गये।
युवती का कहना है कि आईएफएस के पिता ने एक मेट्रोमोनियल साइट के द्वारा हमसे संपर्क किया और बताया कि उनका बेटा भारतीय दुतावास में कार्यरत है।
युवती के पिता ने बताया कि 12 जुन को सगाई के बाद जब लड़के के परिजनों ने शादी किसी पॉश हॉल में कराने की डिमांड की तो हम लोगों ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद एक डॉक्टर से शादी तय हो गयी। इसके बाद डॉक्टर के परिजनों को कई बार कॉल करके शादी कैंसल करने का दबाव डाला। इसके बाद फिर आईएफएस के पिता ने संपर्क किया और बुधवार को शादी तय हो गयी।
जब इस मामले में आईएफएस से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ये आरोप सरासर गलत है। हमारे बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं है।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment