Pages

Wednesday, September 26, 2012

धोनी को लेकर पंगा लेने वाले अमरनाथ पर गिरेगी गाज!

धोनी को लेकर पंगा लेने वाले अमरनाथ पर गिरेगी गाज!
मुंबई. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार 8 टेस्ट मैच हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी (आसान नहीं होगा सफर, धोनी की राह के 5 रोड़े) से कप्तानी छीनकर वीरेंद्र सहवाग को देने को लेकर चीफ सेलेक्टर श्रीकांत से भिड़ने वाले बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी के सदस्य मोहिंदर अमरनाथ (नॉर्थ जोन) की कुर्सी पर तलवार लटक रही है।(T-20
गुरुवार को बीसीसीआई (बोर्ड ने छिपाई सहवाग के चोटिल होने की बात) की सालाना आम सभा है, जिसमें चयन समिति के गठन पर विचार किया जाएगा। मौजूदा समय में सेलेक्शन कमिटी के चार सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक सेलेक्शन कमिटी के चार सदस्यों-श्रीकांत (साउथ जोन) नरेंद्र हिरवानी (सेंट्रल जोन) राजा वेंकट (ईस्ट जोन) और सुरेंद्र भावे (वेस्ट जोन) का कार्यकाल पूरा हो चुका है और उनका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। समिति में शामिल अमरनाथ ही ऐसे अकेले सदस्य हैं, जिन्होंने अभी सिर्फ एक साल ही पूरा किया है। उनका कार्यकाल आगे बढ़ने की संभावना है।
sabhar dainiikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment