Pages

Tuesday, September 25, 2012

रामलीला में होने वाली धन की बर्बादी रूके

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। समर्पित युवा संगठन से जुड़े युवाओं ने नई पहल करते हुए नगर में होने वाली रामलीलाओं पर होने वाले धन की बर्बादी रोकने के लिए रामलीला कमेटियों से आग्रह किया है कि राम बारात में सिर्फ एक बैंड का प्रदर्षन झांकियों के साथ किया जाये या झांकियों के स्थान पर अन्य विकल्प अपनाया जाये। युवाओं का कहना था कि नगर में लगभग दस स्थानों पर होने वाली रामलीलाओं में लगभग पच्चीस लाख रूपये खर्च होते हैं। युवाओं ने इसे लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और सुझाव दिये कि धन का उपयोग, रचनात्मक कार्य जैसे वृक्षारोपण, षिक्षा व पेयजल आदि पर किया जाये। इसके समर्थन में लगभग 500 से अधिक बुद्धिजीवियों ने हस्ताक्षर किये। इस दौरान राजीव अरोरा, अमित पटपटिया, गुलषन अरोरा, तरूण अरोरा, चन्द्रमोहन, हिमांषु शर्मा, षिवम सिंह, नितेष शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment