Pages

Tuesday, September 25, 2012

छात्र सहित तीन शातिर गिरफ्तार, दो बाइक, तीन तमंचे व नगदी बरामद

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। बारहवीं कक्षा के छात्र सहित तीन बदमाषों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बाइकें, तीन तमंचे व दस हजार रूपये की नगदी बरामद की है।
एसएसपी डा. बीबी सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मंसूरपुर एसओ रमेषचंद यादव ने पुलिस बल के साथ सोंटा फाटक के पास जौहरा निवासी रोहित, दीपक व सपाम को तीन तमंचों, दो बाइकों व दस हजार रूपये की नगदी सहित गिरफ्तार किया हैं पुलिस का दावा है कि उक्त तीनों शातिर अपराधी हैं। रोहित पर पहले भी लूट के प्रयास, मारपीट व छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज हैं। जबकि सद्दाम इंटरमीडिएट का छात्र है। एसएसपी के अनुसार उक्त तीनों ने खतौली क्षेत्र में गत 14 अगस्त को एक बाइक लूटी थी। इसी बाइक पर सवार होकर 17 अगस्त को भोपा क्षेत्र में दिल्ली के एक परिवार से लूटपाट की थी और भागते हुए किसान की हत्या कर दी थी। इसके अलावा मंसूरपुर व सिखेड़ा क्षेत्र में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है कि रोहित ने पुलिस अभिरक्षा से फरार 12 हजार के इनामी ककरौली के जटवाड़ा निवासी आबाद के साथ मिलकर चार संगीन वारदातों की हैं पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाष में लगी है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment