मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। वाणिज्य कर विभाग ने बहती की आड़ में लाखों की कर चोरी का मामला पकड़ा है। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। वाणिज्य कर विभाग के वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर पशुपति प्रताप सिंह ने पुलिस में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में ट्रक संख्या यूपी12/7235 के मालिक अरशद निवासी खालापार थाना कोतवाली शहर जिला मुजफ्फरनगर, वाहन चालक जाहिद और ट्रांसपोर्ट कम्पनी दि भारत रोडलाइन के खिलाफ कर चोरी करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में लिखाया गया है कि पंजाब से उत्तराखंड का माल लेकर चले ट्रक से मुजफ्फरनगर में माल उताकर बेच दिया गया जबकि भैंसी उत्तराखंड की बनवाई गयी थी। आरोपियों ने गलत बहती बनाकर और बहती की आड़ लेकर वाणिज्य कर विभाग को गुमराह करते हुए कर चोरी की। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। ट्रक को रोहाना से बरामद कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment