मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शिक्षा प्रेरकों ने नवीनीकरण कराने की मांग डीएम सुरेन्द्र सिंह करते हुए डीएम कार्यालय पर प्रदर्षन किया। धरना प्रदर्षन कर रही शिक्षा प्रेरकों का कहना था कि साक्षरता मिषन 2012 के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो प्रेरकों का चयन शैक्षिक वरीयता के आधार पर अगस्त 2011 में किया गया था और अब पुनः एक जुलाई 2012 को सभी प्रेरकों का नवीनीकरण होना था लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अभी तक नवीनीकरण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में एक प्रार्थनापत्र 21 अगस्त को तहसील दिवस में दिया गया था लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं की गई। जिस कारण प्रेरकों को दयनीय स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। षिक्षा प्रेरकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान जल्द नही हुआ तो वे अनिष्चितकालीन धरने के लिए बाध्य हांेगे।
धरने प्रदर्षन में राजेन्द्र कुमार, सोनी कटारिया, काजल धीमान, प्रियंका रानी, मीरा, कुसुम रानी, संयोगिता, संदीप कुमार, अनुराधा, रविकांत, आकाष कुमार, कपिल, कौषर जहां, माया देवी, अषोक कुमार, बेेबी रानी, सीमा शर्मा आदि मौजूद रहे।
धरने प्रदर्षन में राजेन्द्र कुमार, सोनी कटारिया, काजल धीमान, प्रियंका रानी, मीरा, कुसुम रानी, संयोगिता, संदीप कुमार, अनुराधा, रविकांत, आकाष कुमार, कपिल, कौषर जहां, माया देवी, अषोक कुमार, बेेबी रानी, सीमा शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment