Pages

Tuesday, September 25, 2012

टेंडर निरस्त करने की मांग, जिला पंचायत के एएमए पर लगाये आरोप

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिला पंचायत के दर्जनों ठेकेदारों ने विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये। पत्रकारों से वार्ता करते हुए ठेकेदार ओमदत्त, रविन्द्र पाल, तरूण पाल, सतबीर, जोगेन्द्र त्यागी, देवेन्द्र सिंह आदि ने जिला पंचायत के निर्माण विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेरहवें वित्त की जो निविदाएं विक्रय की गई हैं उन्हें सिर्फ अपने चहेते ठेकेदारों का नवीनीकरण कर टेंडर उन्हें दे दिये गये हैं। जिससे ठेकेदारों के बीच प्रतिस्पर्धा न होने के कारण राजस्व की हानि हुई है।
ठेकेदारों ने कहा कि लाईसेंस रिनीवल प्रतिवर्ष अप्रैल मई में हो जाते हैं। इस वर्ष रिनीवल सितम्बर माह में हुए हैं। वर्ष 2011-12 में सौ से ज्यादा ठेकेदार विभाग में पंजीकृत थेलेकिन इस बार केवल 30 ठेकेदारों का ही रिनीवल किया गया है। रिनीवल भी टेंडर अखबारों में विज्ञापन प्रकाषित कराने के बाद ही किये गये हैं। साजिष के तहत कुछ ठेकेदारों के रिनीवल माता-पिता की हैसियत पर कैंसिल कर दिये गये हैं जो पहले से अनेक विभागों में चल रहे हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों से सभी ठेकेदारों का नवीनीकरण करते हुए टेंडर निरस्त कर पुनः सार्वजनिक रूप से ईमानदारी के साथ खोलने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment