Pages

Sunday, September 30, 2012

वक्फ सम्पत्तियों पर कब्जा करने वाले नपेंगे: हुसैन

वक्फ मुतवल्लियों की भी जांच के आदेष

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। यूपी सुन्नी सैंट्रल वक्फ बोर्ड के सीईओ अकमल हुसैन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेष की सभी वक्फ सम्पत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा कब्जे करने वाले पाये गये लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी।
हुसैन ने कहा कि कुछ वक्फ सम्पत्तियों को वक्फ के ही मुतवल्लियों ने खुर्द बुर्द किया है या किराये पर दे रखा है। इन सभी वक्फ मामलों की समीक्षा की जा रही है। यदि किसी वक्फ सम्पत्ति पर यदि कब्जा मिलता है तो सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर उसे कब्जामुक्त कराया जायेगा और वहां पेड़ लगवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में अरबों रूपये की वक्फ सम्पत्तियांे को खुर्द बुर्द के मामले सामने आये हैं। कुछ लोगों ने सीईओ से मांग की है कि जीटी रोड स्थित कहकषां बिल्डिंग पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री लियाकत अली खान का आवास था। इस ऐतिहासिक बिल्डिंग को पर्यटन स्थल बनाया जाना चाहिए। इस मौके पर महबूब आलम एडवोकेट, फिरोज, हसीन पुंडीर, डा. एसयू खान, काजी जहीर आलम, हाफिज इस्लाम आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment