Pages

Friday, September 28, 2012

ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। निकटवर्ती गांव सुजडू के मौहल्ला बगीची गोलवाली तालाब के निवासियों ने आज डीएम सुरेन्द्र सिंह को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने बगीची गोलवाली तालाब है जो सुजडू चुंगी रतन मार्किट से बगीची होता हुआ कब्रिस्तानी किनारे पर है जिसके किनारे इन सभी व्यक्तियों के मकान है। उन्होंने डीएम सुरेन्द्र सिंह को अवगत कराया कि उनके पड़ौसी शरीफ पुत्र रफीक जो दबंग किस्म का व्यक्ति है उक्त शरीफ, अनीस, कमरू आदि ने तालाब के किनारे अवैध कब्जा कर रखा है और लगातार वहां गंदगी व कूड़ा करकट डालते है और मौहल्लेवासियों से भी डलवाते है जिस पर मौहल्ले के लोगों ने कई बार उनसे मना किया जिस पर वह गाली गलौच करते हैं। उक्त शरीफ आदि तालाब के किनारे अवैध कब्जा करना चाहते है और बाकायदा वहां पर चार  दीवारी भी करवाने की कोशिश कर रहे हैं। उस अवैध कब्जे के द्वारा फैली गंदगी से मौहल्ले के लोग बीमार हो चुके हैं। महामारी फैलने का डर रहता है। मौहल्ले के कई मौजिज लोगों ने उन सभी को कई बार समझाया कि यह तालाब सरकारी सम्पत्ति है जिस पर नाजायज कब्जा करना जुर्म है और गंदगी डालना भी गलत है लेकिन वह सभी उन सभी को गाली गलौच करते है और कहते हैं कि जितनी भी तुम्हंे शिकायत करनी है कर दो हमारी पहुंच ऊपर तक है उन्होंने डीएम से अनुरोध किया कि उक्त तालाब को कब्जा मुक्त कराने एवं गंदगी न डालने  के आदेश दिये जाये तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। उनका आरोप है कि पहले भी उनके खिलाफ पहले भी शिकायतें की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस मामले का कोई भी निस्तारण नहीं किया गया है। इस दौरान हुसैन चौधरी, मुन्नू, जुल्फकार, मोहदा, मेहराज, रिजवान, मल्ली आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment