Pages

Saturday, September 22, 2012

महाबली ने अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किया, डीएम ने संभाली अभियान की कमान


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। दो दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद रहने के बाद आज रेलेवे स्टेषन के आसपास महाबली ने अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किया। आज अतिक्रमण हटाओ अभियान की कमान डीएम सुरेन्द्र सिंह ने स्वयं संभाली। सिटी मजिस्ट्रेट डा. इंद्रमणि त्रिपाठी व सीओ सिटी संजीव वाजपेयी ने ने रेलवे रोड पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। उन्होंने कुछ दुकानदारों को नसीहत तथा हिदायत दी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरा रेलवे स्टेशन रोड पर रखे पान के खोखे को हटवाया गया। नाले पर बनी कुछ अवैध दुकानों को भी जल्द ही हटाने के निर्देश दिये गये और वहां पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रमणि त्रिपाठी ने रेलवे पुल के नीचे लगे ट्रांसफार्मर के पास मकान बनाकर रह रहे शिवराज व देवराज पुत्रगण रामदेव को भी वहां से हटने को कहा। उन्होंने कहा कि वे लोग जिस स्थान पर रह रहे है वह खतरे से खाली नहीं है क्योंकि उसके समीप ही ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। उन्होंने रेलवे रोड पर रह रहे गरीबों को आश्वासन दिया कि यहां से उनके मकान हटाये जाने की एवज में वे शीघ्र ही उन लोगों को कांशीराम कालोनी में आवास उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कुछ दुकानदारों को भी जमकर हड़काया तथा उन्हंे हिदायत दी कि अतिक्रमण को या तो वे स्वयं ही हटा दें वरना प्रशासन के बुल्डोजर से अतिक्रमण को हटवाया जायेगा। इसी बीच मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की सफलता के लिए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रमणि त्रिपाठी व सीओ सिटी संजीव वाजपेयी की पीठ थपथपाई तथा उन्हें कहा कि वे किसी प्रकार के दबाव में काम न करे तथा इस अभियान को बदस्तूर जारी रखे।

No comments:

Post a Comment