Pages

Tuesday, September 25, 2012

प्रदेष में जंगलराज कायम: जयंत

एफआई से विकास की गति बढ़ेगी, मुस्लिम षिक्षा के प्रति जागरूक हों

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जनपद के तूफानी दौरे में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सासंद जयंत चौधरी ने प्रदेश की सपा सरकार को आडे़ हाथांे लेते हुए कहा कि प्रदेष सरकार लैपटाप बाटकर एवं कन्या विद्या धन देकर समाज के लोगों को लुभाने का कार्य कर रही है लेकिन इससे उसे कोई फायदा नहीं होगा। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप होकर जंगलराज कायम हो गया है। सरकार इस तरपफ कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज शिक्षा के प्रति गम्भीर बने तभी उनका पिछड़ापन दूर होगा।
ग्राम नसीरपुर में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सांसद जयंत चौधरी ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की गति धीमी पड़ गयी है। उत्तर प्रदेश बिहार से भी पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति और राजनेता अपनी सोच को सकारात्मक बनाये तथा प्रदेश के उत्थान के लिए कार्य करे तो भी प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढे़गा। उन्होंने सपा सरकार पर तंज कंसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव छात्र-छात्राओं को लैपटाप बाटकर एवं कन्या विद्या धन देकर उन्हें प्रलोभन दे रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता उनके इस लालच में नहीं फंसेगी। जयंत ने कहा कि प्रदेश की जनता र्लैपटाप से पहले सुरक्षा मांगती है आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प होकर जंगलराज कायम हो गया है। लोग सडकों पर तो क्या घरों में भी सुरक्षित नहीं है? उन्होंने कहा कि समाज का पिछड़ापन शिक्षा से ही दूर हो सकता है। उन्होंने मुस्लिम समाज से आह्वान किया वे शिक्षा की तरफ ध्यान दे तभी मुस्लिम समाज का पिछड़ापन दूर होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश उद्योग लगने चाहिए। रालोद का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने मसूरी में पुलिस पफायरिंग में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। एफडीआई के मसले पर जयंत चौधरी ने कहा कि विदेशी पूंजी निवेश से देश में विकास की गति को बढावा मिलेगा।ऐसा नहीं है कि एफडीआई के लागू होने से खुदरा व्यापारियों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता को एफडीआई के आने से अच्छी वस्तुएं उचित कीमत पर मिलेगी तथा उनका शोषण किसी भी सूरत में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल ने हमेशा आम आदमी के संघर्ष की लडाई लडी है तथा उन्हंे उनका हक दिलाया है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग रालोद से जुड़कर इसको मजबूती प्रदान करे। रालोद सासंद संजय चौहान ने कहा कि रालोद जमीन से जुडे व्यक्ति की पार्टी है। चौधरी चरण सिंह से लेकर जयंत चौधरी तक जनता के अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में रालोद को मजबूती प्रदान करें।
मुजफ्फरनगर में गुप्ता रिसोर्टस पर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सासंद जयंत चौध्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालांे में मुख्य रूप से सांसद संजय चौहान, विधान परिषद सदस्य मुश्ताक चौधरी, जिलाध्यक्ष र्ध्मवीर बालियान, रणधावा मलिक, राजश्ेवर दत्त त्यागी एडवोकेट, डा. उदयवीर सिंह, यशपाल मलिक, ठाकुर अरूण सिंह, मनु मलिक एडवेाकेट, कृष्णपाल राठी, अशरफ अली, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, योगेंद्र चमोली, राममेहर राठी, सरदार मेहकार सिंह, सुक्रमपाल लाटियान, जगपाल सिंह, विनोद मेघाखेडी, डा. गजराज, डा. मोजपाल सिंह, डा. ईशपाल सिंह, दीन मौहम्मद, विदित मलिक, उस्मान एडवोकेट, मेहराज, डा. सदाकत त्यागी, संजय राठी, संजय कश्यप, नूरसलीम, नवीन कश्यप, लोकेश जैन, राधेश पप्पू, इंद्रसैन जैन, शामली जिलाध्यक्ष सतवीर पंवार, वीरेंद्र सिंह एडवोकेट, अजीत राठी सहित सैंकड़ों रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment