Pages

Sunday, September 23, 2012

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुरु की महिलाओ के लिए हेल्प लाइन सेवा -

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। प्रदेश में स्त्री शक्ति को अश्लील एसएमएस और फ़ोन कॉल से बचाने के लिए यूपी पुलिस ने अश्लील एसएमएस और फ़ोन कॉल पर लगाम लगाने के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1010 शुरू किया है। इसपर शिकायतों को महिला पुलिस कर्मी ही सुनेंगी और नोट करेंगी। आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) बी पी सिंह के अनुसार ये हेल्प लाइन सेवा पहले लखनऊ रेंज में शुरू की जा रही
है और बाद में पूरे प्रदेश में लागू होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिलाओ को SMS/MMS करके परेशान करने वालो पर अंकुश लगाने के लिये टोल-फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा शुरू की है.| पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था बद्री प्रसाद सिंह ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि मोबाइल फोन पर अश्लील SMS और MMS से परेशान लड़कियां अब टोल-फ्री नम्बर 1010 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी और उन्होंने ने बताया की शिकायत करने वाली महिलाओ की पहचान को गुप्त रखा जायेगा, उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़कियों की शिकायत पर उन टेलीफोन नम्बरों का पता लगाया जायेगा, सिंह ने बताया
कि चेतावनी के बावजूद यदि दोषी अपने व्यवहार में सुधार नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसके टेलीफोन नम्बर की रिकार्डिंग को उनके खिलाफ सबूत के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा

No comments:

Post a Comment