नई दिल्ली. योगगुरू बाबा रामदेव ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा। रामदेव ने राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश पर प्रधानमंत्री की तल्ख टिप्पणियों करते हुए यह तक कह दिया कि राष्ट्र के नाम संदेश की कोई जरूरत ही नहीं थी।
रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री नहीं, अनर्थ शास्त्री हैं। रामदेव ने कहा, 'मनमोहन सिंह कह रहे थे कि पैसे पेड़ पर नहीं उगता लेकिन फल और सब्जियां तो पेड़ ही उगती हैं और जिस धरती पर पेड़ उगता है वो भी सोना उगलती है। पैसों के पेड़ ही क्या कांग्रेस की सरकार ने तो धरती के भीतर छुपी संपदा को भी लूट लिया है।'
ऱामदेव ने कहा, 'देश के नाम संदेश देने की नहीं, त्याग करने की आवश्यक्ता है, या तो देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालिए और त्याग पत्र देकर के देश के लोगों को संदेश दीजिए की आप जनता के साथ में हैं।'
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में एक व्यक्ति के भ्रष्ट पीएम वापस जाओ कहने की घटना पर टिप्पणी करते हुए रामदेव ने आगे कहा, 'कोयले की खदान नीलाम करना नैतिक था लेकिन जब कोई गुस्सा व्यक्त करता है तो उसे अनैतिक कहते हैं।'
रामदेव ने यह भी कहा कि वो और अन्ना अब 2 अक्टूबर को हम दिल्ली में प्रदर्शन नहीं करेंगे। रामदेव ने अपने संगठन को ग्रामीण स्तर पर मजबूत करने की बात भी कही।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment