क्षमावाणी पर निकली भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। क्षमावाणी पर्व के अवसर पर ईदगाह रोड स्थित जैन पंचायती मंदिर की वार्षिक रथयात्रा नगर में धूमधाम से निकली। कार्यक्रम में नयन सागर महाराज एवं षिवभूषण महाराज का आषीर्वाद प्राप्त हुआ। जैन पंचायती मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी अरूण जैन, राजेष जैन व संजीव जैन ने मंगल ध्वजारोहण के साथ किया। मुख्य अतिथि सुखबीर सिंह जैन ने कहा कि क्षमावाणी पर्व हमें वर्ष भर की भूलों के प्रायष्यित का अवसर देता है। क्षमा करना वीरों का धर्म है। क्षमावाणी पर्व हमें जाने अनजाने में वर्ष भर में दूसरों के साथ किया गया दुर्व्यवहार के दोष को दूर करने के लिए क्षमा के साबुन के धो देता है। क्षमा मांगना सरल हो सकता है परन्तु मन वचन काय से किसी को क्षमा करना बहुत बड़ा कार्य है। दुर्भाग्य है कि जिनसे हमारी मित्रता होती है उन्हीं से क्षमा मांगते हैं। यह मात्र एक औपचारिकता हो जाती है इसलिए हमें चाहिए कि जिनसे हम अपनी शत्रुता समझते हैं उनसे क्षमा मांगे। बाद में रथयात्रा पूरे नगर में धूमधाम से निकली। रथयात्रा मंे विभिन्न झांकियां हाथी, घोड़े चल रहे थे। साथ में तीन सवर्ण रथ पर प्रभु विराजमान थे। सभी भगवान की जय जयकार करते हुए चल रहे थे तथा भगवान महावीर का संदेष जियो और जीने दो को उद्घोष कर रहे थे।
रथयात्रा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर जैन औषधालय, भगत सिंह रोड, षिवचौक, लोहिया बाजार से नगर के विभिन्न मार्गों से निकली। कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार जैन, राजेन्द्र कुमार जैन, पवन जैन, नवीन जैन, राजेष जैन, प्रभाष चन्द जैन, राय बहादुर जैन, सुषील जैन, मयंक जैन, जितेन्द्र कुमार जैन, सुषील जैन का सहयोग रहा।
रथयात्रा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर जैन औषधालय, भगत सिंह रोड, षिवचौक, लोहिया बाजार से नगर के विभिन्न मार्गों से निकली। कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार जैन, राजेन्द्र कुमार जैन, पवन जैन, नवीन जैन, राजेष जैन, प्रभाष चन्द जैन, राय बहादुर जैन, सुषील जैन, मयंक जैन, जितेन्द्र कुमार जैन, सुषील जैन का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment