Pages

Saturday, September 22, 2012

समस्याओं को लेकर सीएम को दिया मांगपत्र

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। समाज सुधार एवं जन जागरण सेवा समिति के जनपदीय कार्यकर्ताओं की बैठक हनुमान मंदिर मे सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष सीमान्त अहलावत ने कहा कि हमारी समिति अन्ना हजार व अरविन्द केजरीवाल दोनों का सम्मान करती है। यदि अरविन्द केजरीवाल राजनैतिक पार्टी का गठन करते हैं तो हमारी समिति उन्हें पूर्ण सहयोग देगी। अहलावत ने सतपाल नरेष एडवोकेट व सुरेन्द्र गौड़ को समिति का मंडल प्रभारी, ओमवीर सिंह को शामली जिलाध्यक्ष,सहित अनेक पदाधिकारियों की नियुक्ति की।
समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को 11 सूत्री मांगपत्र भेजा है। मांगपत्र में डीएम सुरेन्द्र सिंह को कम से कम पांच वर्ष तक जनपद में ही तैनात रखने, प्राइवेट डाक्टरों के अस्पतालों में पार्किंग व्यवस्था कराने, समेकित बाल विकास सेवाएं विभाग में 17 वर्षों से तैनात दो मुख्य सेविका व जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति भार्गव का जनपद से तत्काल स्थानान्तरण करने तथा विभाग में जितनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं की नियुक्ति हुई है उनकी जांच कराकर कार्यवाही करने, बीपीएल सूची की पुनः जांच कराकर सही पात्रों को लाभ प्रदान कराने, रेलवे रोड से पुलिस लाइन तक सरकारी जमीन पर बनी अवैध दुकानों को हटवाने के साथ ही अस्पताल चौराहे पर चल रहे अवैध डग्गामारी टैक्सी स्टैंड को तत्काल प्रभाव से आगे पहुंचाने, हर ब्लाक के बीडीओ, सचिव, लेखपाल व गांव प्रधान को प्रदेष सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों को देने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों पर दुपहिया व चौपहिया वाहन चलाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, रात्रि  8 बजे के बाद रोडवेज बसों को शहर से निकलाने व जनपद में धार्मिक स्थलों के दो सौ मीटर के दायरे में आ रही मीट, मांस व शराब की दुकानें हटवाने की मांग की गई।
बैठक में सुदेष चण्डोक, हरविन्दर सिंह, वेद सिंह, आनन्द स्वरूप, महीपाल सिंह, मेहर इलाही सत्यकांत नरेष, सरला, ललित विद्यार्थी, दीपक शर्मा, सुरेन्द्र गौड़, बालेष चौधरी, निषा वर्मा, मुकेष भारद्वाज  आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment