Pages

Sunday, September 23, 2012

सीपी जोशी को रेल मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी

तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय की जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री सीपी जोशी को रेल मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। रॉय ने शुक्रवार को इस्तीफा दिया था। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता वेनू राजमनी के मुताबिक प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जोशी को रेलवे की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कैबिनेट में शामिल 6 कांग्रेसी मंत्रियों ने शनिवार को शाम 5 बजे के बाद इस्तीफा दे दिया। इनमें 2 कैबिनेट रैंक और 4 राज्य स्तरीय मंत्री थे।कांग्रेस पर ताजा हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि वो ऐसे लोगों के सामने कभी नहीं झुकेंगी जिनमे सत्ता का अहंकार होगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा, 'मां, माटी और मानुष प्रजातंत्र की मुख्य ताकत है, मैं उनके सामने हमेशा झुकती रहूंगी लेकिन सत्ता का अहंकार दिखाने वालों के सामने कभी नहीं झुकूंगी।'
ममता ने कहा, 'हमें धमकी देने का कोई फायदा नहीं है, अगर दी तो हम भी जवाब देंगे।' गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच में राजनीतिक तलाक हो गया है। शुक्रवार को ममता बनर्जी की पार्टी के मंत्रियों ने मनमोहन सिंह की सरकार से इस्तीफा दे दिया है।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment