मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। डीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में वार्ड सभासदों ने अपने-अपने वार्डो की गंदगी एवं कूडा न उठने, नालों की सफाई व पानी की निकासी नहीं होने का दुखड़ा रोया। खालापार क्षेत्र में बहुत ज्यादा गंदगी रहती है तथा वहां सफाईकर्मी नियमित तौर पर नहीं आते हैं। इसके लिए वार्ड सभासद ने पालिका चेयरमैन व डीएम से सफाई व्यवस्था सुचारू कराने के लिए तथा खालापार में कब्रिस्तान में सफाई व्यवस्था कराने के लिए स्टाफ की मांग की तथा स्टाफ को नियमित तौर पर लगाये जाने की मांग की। वहीं रूडकी चुंगी पर स्थित एक कन्याओं के स्कूल के निकट में ही कूडे का ढेर लग जाता है तथा सभी मौहल्लेवासी वहां पर कूडे को डाल देते है जिससे वहां पर गंदगी के कारण छात्राओं तथा आम नागरिक आना जाना भी दुभर हो जाता है। वार्ड सभासद ने उक्त कूडे के ढेर को वहां से हटवाने की मांग की तथा नालों की सपफाई भी नियमित रूप से कराये जाने की मांग की। वार्ड सभासद डा. प्रदीप ने पोलीथीन पर पूर्ण रूप से बंद पाबंदी लगाने की मांग की। उनका कहना था कि अधिकतर नाले पालिथीन की वजह से ही अटे पडे़ रहते हैं। जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पाता। जिला बार संघ अध्यक्ष राजेश्वरदत्त त्यागी ने कहा कि सफाई कर्मचारी पूर्ण रूप से अपनी ड्यूटी नहीं निभाते तथा उनकी टाईमिंग का भी लोगों को सही पता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शहर के बाहर के जो नाले है वो कभी भी साफ नहीं होते जिससे पानी की निकासी इस शहर में रूक जाती है। सभासद राजकुमार सिद्धार्थ ने सफाई कर्मचारियों की कमी के ऊपर सवाल उठाया जिस पर डीएम ने कहा कि सफाई कर्मचारी की कतई भी कमी नहीं है तथा डीएम ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया कि वो सभी सभासदों की बात ध्यान से सुने। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने सभी षिकायतें सुनने के बाद कहा कि नगरपालिका में कुछ नियम पारित किये जायेंगे जिस पर सभी सभासदों की मुहर चाहिए तथा किसी को यदि आपत्ति हो तो वह स्पष्ट रूप से बता सकता है। सबसे पहले सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी तय होगी ताकि नागरिक कूड़ा डालने का समय तय कर सके। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी काम करने के लिए जायेगा वो सबसे पहले अपने क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के घर पर रखे एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने होंगे तथा उनका वेतन भी जब निकलेगा जब वो लोग हमे रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर दिखाकर देंगे तथा अब एक ही सफाई कर्मचारी नाले की सफाई करेगा तथा कूडा भी वहीं उठायेगा तथा हर वार्ड में एक सफाई नायक बनाया जायेगा। डीएम ने कहा कि सफाई नायक के लिए भी ड्रेस कोड निर्धारित किया जायेगा तथा सभी सफाई कर्मचारियों का रजिस्टर पर फोटो, नाम व मोबाइल नम्बर अंकित किया जायेगा जो सफाई नायक के पास होगा। इंटरनेट पर सभी कर्मचारियों के वार्ड के हिसाब से फोटो, नाम व मोबाइल नम्बर डाले जायेंगे जिससे वार्डवासी या सभासद यह जानकारी कर सकता है कि उसके क्षेत्र में कौन सा सफाईकर्मी तैनात है। डीएम ने कहा कि जो भी दुकानदार अपना कूड़ा नाले में डालेगा पकडे़ जाने पर उस पर पांच हजार का जुर्माना होगा तथा उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि अपने यहां पर डस्टबीन जरूर रखे तथा उन्होंने ठेले वालो को कहा कि वह भी अपना कूडा अगर नाले में डालेंगे तो उन पर भी दस हजार का जुर्माना लगाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment