Pages

Friday, October 5, 2012

हजारों की ंसख्या में भाकियू कार्यकर्ता पहुंच चुके सिसौली

बाबा टिकैत के आंदोलन को गति देने वाले यूनियन के कार्यकर्ता भी पहुंच गये सिसौली

सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
किसान मसीहा चौ. महेन्द्र सिहं टिकैत के 77वें जन्मदिवस शनिवार 6 अक्टूबर को किसानों की राजधानी सिसौली में स्थित किसान भवन में बडे ही धूमधाम से मनाने जायेगा। इस अवसर पर भाकियू के पूर्व अध्यक्ष एवं किसान मसीहा महेन्द्र सिंह टिकैत की मूर्ति का अनावरण भी किया जायेगा। जहां पर जनपद भर सहित आसपास के जनपदों से हजारों की संख्या में जहां किसान एवं अन्य राजनैतिक पार्टियों से जुडे लोग हिस्सा लेंगे वहीं दूसरी ओर बाबा टिकैत के आंदोलनों में बाबा टिकैत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले बाबा टिकैत की यूनियन के कर्मठ व जुझारू कार्यकर्ता भाग लेने के लिए पूर्वांचल से मुजफ्फरनगर पहुंच गये जहां पर उन्हें सिसौली तक पहुंचाने के लिए भाकियू द्वारा मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर कैम्प लगाकर बसों के माध्यम से सिसौली तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। मुजफ्फरनगर स्टेशन पर टेªनों से आये भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की पहचान उनके हाथों में लिये हुए उन डंडों से हो रही थी जो बाबा टिकैत ने किसानों को उनके हाथों में देकर उन्हें अपना अधिकार छिनने की ताकत बढाते हुए चलने का हौंसला दिया था। साथ ही उनके सिरों पर लगी भाकियू की हरी टोपी उनके यूनियन के कार्यकर्ता होने की पहचान दे रहे थे। करीब चार पांच हजार लोग सिसौली पहुंच गये है। एक मुद्दत बाद मुजफ्फरनगर के स्टेशन पर पहुंचे पूर्वांचल के यूनियन से जुडे कार्यकर्ताओं को देखकर हर कोई बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत को याद कर उनकी रैली के बारे में जिक्र करता देखा गया। पूर्वांचल से आने वाले यूनियन के कार्यकर्ताओं में वहीं जोश और उमंग देखी गयी जो बाबा टिकैत के समय में दिखाई देती थी जिस पर बाबा टिकैत की एक आवाज पर आंदोलन को गति देने के लिए पूर्वांचल से भाकियू के कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंच जाते थे उसी प्रकार अपने प्रिय किसान नेता के जन्मदिवस पर वह एक बार फिर सिसौली पहुंच गये। इस दौरान महिलांए भी भारी संख्या हाथों में डंडा लिये स्टेशन से बाहर आती नजर आयी।

1 comment:

  1. मेरे ख्याल से ५०००० कार्यकर्त पहुक चुके है शाम तक और अभी भी ये दौर जरी है

    ReplyDelete