Pages

Tuesday, October 16, 2012

समाजवाद वैष्य समाज के पूर्वजों की देन

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से सम्पन्न

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अग्रसेन जयंती पर वैष्य सभा द्वारा एसडी मार्किट स्थित एसडी कालेज मार्किट में स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर हवन पूजन किया गया। इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि वैष्य समाज के उत्थान में वैष्य जन सक्रिय सहयोग करें व समाज के नौजवान बच्चों को रोजगार देकर उन्हें प्रोत्साहित करें तथा जो संदेष महाराजा अग्रसेन ने समाज के गरीब तबके को ऊपर उठाने में मदद करें। महामंत्री वीके गुप्ता ने कहा कि पांचवे धाम के रूप में स्थापित हो चुके अग्रोहा धाम की यात्रा वैष्य बंधुओं को जरूर करनी चाहिए। समाजवाद वैष्य समाज के पूर्वजों की देन है। एक रूपया व एक ईंट का सिद्धान्त इसी विचारधारा का पोषक है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी ऊपर उठकर सम्मान सहित जीवन यापन कर सके। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर हाईकोर्ट द्वारा केन्द्र व यूपी सरकार को सवर्णों को उन्नति के लिए दो महीनों में आयोग गठित करने के आदेष का वैष्य समाज ने स्वागत किया।
कार्यक्रम में गिरवर सिंह, सुरेष सिंघल, देवेन्द गुप्ता, सत्यप्रकाष, रेवती नंदन, बंटी अग्रवाल, ब्रजमोहन लाल, राकेष कंसल, प्रमोद मित्तल, सुषील गोयल, बिषनलाल, सुनील तायल, श्रीमोहन तायल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment