![बिहार: नीतीश पर फेंकी कुर्सी बिहार: नीतीश पर फेंकी कुर्सी](http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2012/10/09/7210_nitish.jpg)
नवादा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी फेंकी गई। मुख्यमंत्री आजकल अधिकार यात्रा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में नवादा में उनकी सभा थी। वह जैसे ही मंच पर चढ़ने लगे, वहां बैठे एक शख्स ने उन पर कुर्सी फेंक दी। हालांकि कुर्सी उनको लगी नहीं। पुलिस उस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
नीतीश बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर अधिकार रैली का आयोजन कर रहे हैं। इससे पहले दरभंगा, बेगुसराय और सुपौल में नीतीश कुमार की सभा में शिक्षकों और आम लोगों ने उन पर जूते फेंके थे। खगडि़या में तो उनका विरोध हिंसक भी हो गया था
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment