Pages

Friday, October 5, 2012

अक्टूबर में चीनी मिल चलवाने की मांग भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने विभिन्न मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्षन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि अक्टूबर महीने में शुगर मिलें चलवाई जाये और शुगर मिलें चलने से पहले गन्ने का मूल्य घोषित किया जाये। गन्ने का बकाया भुगतान 2007-08 व 2011-12 का ब्याज किसानांे को दिलवाया जाये। जिले में गन्ने की फसल अच्छी है इसलिए कच्ची चीनी के जिले में प्रवेश पर रोक लगायी जाये।
किसानों ने नदियों में फैक्ट्रियों के दूषित पानी के जाने पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। विद्युत वर्कशाप ट्रांसफार्मरों की मरम्मत निम्न स्तर पर होती है इसकी गुणवत्ता में सुधार किया जाये। नलकूप के नये कनेक्शन का सामान क्रमवार किसानों को मिलना चाहिए। दुधारू पशुओं के कटान पर तुरंत रोक लगाई जाये और गौहत्या करने वालांे पर रासुका लगाई जानी चाहिए। पेपर मिलों में भूसे पर रोक की मांग भी किसानों ने डीएम सुरेन्द्र सिंह से की जिससे पश्ुाओं को चारे की कमी न हो। ग्रामीणों क्षेत्रों की टूटी हुए सडकों की मरम्मत करायी जाये ताकि गन्ना ढुलाई में किसानों को परेशानी न हो। गांव में कैम्प लगाकर विधवा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन बनाई जाये। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पवन कुमार, ठा. दफेदार सिंह, ठा. कंवरपाल, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमरनाथ शर्मा, भीष्म त्यागी, अनिल मलिक, पवन कुमार, विक्रम सिंह ओमबीर सिंह, नरेष, इकबाल सिह, सुषील कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment