Pages

Monday, October 15, 2012

खुर्शीद को बर्खास्त करने की मांग


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सर्वविकलांग कल्याण समिति के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में दूसरे दिन भी धरना दिया तथा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को दिया। सर्व विकलांग कल्याण समिति एवं इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल में लगातार घोटाले हो रहे है। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद एवं उनकी पत्नी श्रीमती लुईस खुर्शीद द्वारा विकलांगों की सहायता हेतु दिया जाने वाला करोड़ों रूपया अपने एनजीओ के माध्यम से हड़प लिया। यह बहुत ही शर्मनाक व निंदनीय है। वक्ताओं ने कहा कि सलमान खुर्शीद का देश का कानून मंत्री रहना देशहित में नहीं है उन्हंे तत्काल बर्खास्त किया जाये तथा उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये। धरने पर रोजूदीन, अली अहमद, सुरेंद्र सागर एडवोकेट, टीनू कुमार, आफताब आलम, अनिल कुमार, ब्रजपाल सिंह, विनय कुमार सैनी, रविंद्र सिंह, अर्जुन पंवार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment