Pages

Wednesday, October 10, 2012

एसडी के छात्रों को धरना जारी, विवि प्रषासन पर लगाये आरोप

एक छात्र की हालत बिगड़ी
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
एसडी डिग्री में प्रवेश न मिलने से वंचित अभ्यर्थियों का धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा। एसडी डिग्री कालेज में एडमिशन न मिलने पर नाराज छात्राओं का धरना जारी रहा। धरने पर बैठे अश्विन चौधरी, पवन चौधरी, धनयंज, वैभव चौधरी, हिमांशु चौधरी, शीलू चौधरी, अंकित बालियान, सन्नी, विशाल बोपाडा का कहना है कि प्रदेश सरकार की नीतियां उच्च शिक्षा के खिलाफ है। विवि प्रशासन की हठधर्मिता के कारण कालेज में सीटें नही बढ़ाई जा रही है। जबकि अन्य कालेजों में अतिरिक्त सेक्शन बढा दिये गये है। अनषन पर बैठे एक छात्र की हालत आज बिगड़ गई लेकिन जिला प्रषासन ने केवल नई मंडी कोतवाल को भेजकर मामले की इतिश्री कर दी।
उनका कहना था कि एमकाम, एमएससी, एमए, बीकॉम, बीएससी, बीए में प्रवेश को छात्राओं की अधिक संख्या को देखते हुए कालेज में सांध्यकालीन कक्षाएं चलाई जानी चाहिए। बीती रात्रि सिटी मजिस्टेªट धरने पर पहुंचे थे और छात्रों को जबरन उठाने का प्रयास किया था, लेकिन छात्र धरने से नहीं उठे। अनशन पर बैठे एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रों का आरोप था कि कालेज प्रशासन ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया और न ही कोई कार्यवाही की। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सीटों नहीं बढाई जायेगी, तब तक वे अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे। आज धरने पर भाकियू नेता चन्द्रपाल फौजी पहुंचे और उन्होंने छात्रों के धरने को समर्थन दिया।

No comments:

Post a Comment