Pages

Thursday, October 18, 2012

नई मंडी मार्किट सजेगा एक ही रंग से: सिटी मजिस्ट्रेट

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक नई मंडी इकाई की एक मीटिंग बड़ी धर्मशाला में इंद्रसैन बिंदल की अध्यक्षता तथा नगर अध्यक्ष राजेंद्र काटी के संचालन में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट डा. इंद्रमणि त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री संजय मित्तल, जिला अध्यक्ष महेश चौहान उपस्थित रहे। 
बैठक का उद्देश्य मार्किट को एक रंग में करने तथा अतिक्रमण के बाद आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध या रंग के विषय के बारे में नगर मजिस्ट्रेट नेे कहा कि अब आपको मार्किट का स्वरूप बदलना है तो एक ही तरह का रंग व बोर्ड एक मार्किट में रखे तथा इससे व्यापारियों के ग्राहक बढेगे और एकरूपता से बाजार सुंदर लगेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी स्वयं ही रंग का चुनाव कर ले। प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि अतिक्रमण अभियान में जिन व्यापारियों की दुकानंे समाप्त हो गयी हैं। प्रशासन उनके रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराये। राजेंद्र काटी ने कहा कि अतिक्रमण हटने के बाद सड़के व नालियां टूट गयी हैं उनकी मरम्मत करायी जायें। जहां स्ट्रीट लाईटे नहीं है वहां पर लाईटे लगाई जाये। नगर मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों की सभी मांगों को दीपावली के बाद पूरी कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान संजय मित्तल, महेश चौहान, राजेंद्र काटी, सुशील, इंद्रसैन बिंदल, आलोक जैन, सतेंद्र, नरेश बंसल, पुनीत, पंकज, मदन, राकेश, अनिल, संग्राम गुप्ता, पवन जैन, आलोक गर्ग, गौतम, सतीश आदि सैकडों व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment