Pages

Thursday, October 18, 2012

मोती झील व टूटी सड़कों पर बिखरे ग्रामीण

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। युवा छात्र नेता सुमित मलिक के नेतृत्व में ग्राम पीन्ना के ग्रामीणों ने मोती झील की सफाई व कूडे़ पर मिट्टी डालकर वृक्षारोपण करने व टूटी हुई सड़कों को ठीक कराने हेतु ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर मोती झील नदी के निकट है जिसको नगर के कूडे़ से भर दिया गया है। इसकी सफाई कराकर इसकी देखरेख की जाये जिससे मोती झील की रक्षा हो सके। नगर का सारा कूडा कचरा शामली रोड पर नदी के किनारे डाल दिया जाता है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के निवासी गंदगी से बीमारी की चपेट में आ रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही हैं। कूड़ों पर मिट्टी डलवाकर वृक्षारोपण कराया जाये तथा मुजफ्फरनगर से शामली मार्ग गड्ढों से भरा हुआ है इसकी मरम्मत कराई जाये। आने वाले कुछ समय बाद गन्ना शुगर मिल की पेराई शुरू हो जायेगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की टैªक्टर-ट्राली, भैंसा बुग्गी आदि वाहन इस खराब सड़क के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र नेता सुमित मलिक, अनीस चौधरी, फिरोज चौधरी, विशाल, नवीन, मुकेश, नितीश, अनुज, अंकुर, मोहित, रवि, दीपक, राजन चौधरी, सुमित चौधरी, तौसीफ, अमित, सोनू, असलम, आशिफ, रोहित, अंकुर, सुरेंद्र शर्मा, गौरव, मोनू, सीटू, रोहित, राजू, विशाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment