Pages

Thursday, October 18, 2012

हाईकोर्ट के आदेष से ईंट भट्टा होंगे बेरोजगार

भट्टा मालिकों ने पांच हेक्टेयर भूमि पर खनन की रखी मांग

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। उत्तर प्रदेश ईंट भट्टा निर्माता संघ के बैनर तले दक्षिणी सिविल लाइन स्थित संगठन के वरिष्ठ पदाध्किारी व भट्टा स्वामी लेखराज सिंह के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी लेखराज सिंह व भूपेंद्र मलिक ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ईट भट््टांे द्वारा खनन को बैन करने का विरोध जारी है। उन्होंने कहा है कि कम से कम पांच हेक्टेेयर भूमि के खनन को ईट भट्टे द्वारा लागू किया जाये। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा भूमि खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के कारण ईंट भटटा व्यवसाय बन्द है तथा मजदूरांे के सामने रोजी रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है। भूपेन्द्र मलिक ने कहा कि कम से कम पांच हेक्टेयर भूमि पर खनन करने के आदेश करें तो उसके बाद ही ईट भटटे चालू हो पायेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर भट्टा संचालको को एनओसी नही दी जाती है तो प्रदेश मंे ईंट भट्टा निर्माता संघ से पदाधिकारी व कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे। अगर इसके बाद भी रियायत नही मिलती है तो वे दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरना प्रर्दशन कर सांसदों का घेराव करेंगे। शामली व मुजफ्फरनगर जिलों में तकरीबन 350 ईंट भटटे मौजूद हैं। तथा इनमे लाखों मजदूर कार्यरत हैंर्। इंट भट्टों के पूर्ण रूप से बंद होने पर भट्टा संचालक व मजदूरांे को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेखराज सिह ने बताया र्कि इंट भटटा निर्माता संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जल्द मुलाकात कर समाधान की मांग करेंगे तथा 19 अक्टूबर को उन लोगों की प्रदेश के पर्यावरण मंत्री से मुलाकात तय हुई है। प्रेस वार्ता के दौरान भूपेन्द्र मलिक, लेखराज सिंह, बलराम तायल, केपी सिंह, सरदार रणधीर सिह, प्रदीप शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment